Indira Ekadashi 2020: इंदिरा एकादशी महत्व | Indira Ekadashi Mahatva | Boldsky

2020-09-11 62

Indira Ekadashi fast is observed on the Ekadashi date of Krishna Paksha of Ashwini month. This year this fast is falling on 13 September. According to beliefs, this fast is observed for the salvation of fathers. The importance of this fast, Shri Krishna himself, told the importance of Indira Ekadashi fasting story to Dharmaraj Yudhishthra.scriptures, this Ekadashi during Pitra Paksha is considered to be the salvation of fathers. The person who performs this fast with true devotion for their ancestors, their fathers get salvation as a result. If any ancestor accidentally participates in the punishment of Yamaraja due to his deeds of sin, then this Ekadashi fast should be done by his family.

नई दिल्ली: इंदिरा एकादशी व्रत अश्विनी माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस साल यह व्रत 13 सितंबर को पड़ रहा है. मान्यताओं के मुताबिक, पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए यह व्रत किया जाता है. इस व्रत का महत्व स्वयं श्री कृष्ण ने इंदिरा एकादशी व्रत कथा का महत्व धर्मराज युद्धिष्ठर को बताया था. शास्त्रों में पितृ पक्ष के दौरान आने वाली इस एकादशी को पितरों को मोक्ष दिलाने वाली माना गया है. जो जातक यह व्रत अपने पितरों के निमित्त सच्ची श्रद्धा के साथ करता है उनके पितरों को फलस्वरूप मोक्ष की प्राप्ति होती है. अगर कोई पितर भूलवश अपने पाप के कर्मों के कारण यमराज के दंड का भागी रहता है तो उसके परिजन के द्वारा यह एकादशी व्रत जरूर करना चाहिए.

#IndiraEkadashi2020 #IndiraEkadashiMahatva #IndiraEkadashiKaMahatva

Videos similaires